संवाददाता,पटना बिहार में पिछले कई दिनों से जारी पंचायत सचिवों की हड़ताल पर गुरुवार को विराम लग गया. पंचायती राज विभाग के सचिव के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. निदेशक, पंचायती राज विभाग के कार्यालय में हुई वार्ता में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मौजूद थे. पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष ने घोषणा की कि 13 जून 2025 तक हड़ताल स्थगित की जाती है. वार्ता के दौरान पंचायत सचिवों की नौ सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी. इनमें गृह जिला में स्थानांतरण, ग्रेड-पे में सुधार, प्रोन्नति की उम्र सीमा पर पुनर्विचार, सेवा संपुष्टि एवं एसीपी/एमएसीपी मामलों में शीघ्र कार्रवाई जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं. प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने स्थानांतरण से जुड़ी फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है, जबकि ग्रेड-पे का प्रस्ताव वित्त विभाग को अग्रेषित किया जा रहा है. प्रोन्नति के लिए 55 वर्ष की आयु सीमा पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पंचायत सचिवों की हड़ताल हुई समाप्त, नौ बिंदुओं पर सहमति appeared first on Naya Vichar.