संवाददाता, पटना समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने राहुल गांधी के दरभंगा दौरे का उल्लेख कर कहा है कि उन्होंने अनुशासनहीनता का परिचय दिया है. आंबेडकर छात्रावास अध्ययन का केंद्र है, न कि कोई नेतृत्वक मंच. इसके बावजूद राहुल गांधी और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति जबरन प्रवेश किया. मंत्री मदन सहनी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को पूरी तरह से महत्वहीन बताया. उन्होंने कहा कि उनके आने या जाने से बिहार की नेतृत्वक दिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post राहुल गांधी ने अनुशासनहीनता का दिया परिचय : मदन सहनी appeared first on Naya Vichar.