Neeraj Chopra Comment after Record Javelin Throw: हिंदुस्तान के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज के कैरियर में यह एक बाधा थी, जिसे उन्होंने अब पार कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. हालांकि डायमंड लीग के दोहा चरण में लंबा दांव मारने वाले नीरज शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका. इससे पहले तक चोपड़ा शीर्ष पर चल रहे थे.
वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंका है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए. दो बार के विश्व चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 84.65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे. चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा,‘‘मैं 90 मीटर की बाधा पार करके बहुत खुश हूं लेकिन यह खट्टा मीठा अनुभव रहा.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरे कोच जान जेलेंजी ने कहा कि आज मैं 90 मीटर पार कर सकता हूं. हवा ने मदद की और मौसम थोड़ा गर्म होने से भी मदद मिली. मैंने जूलियन से भी कहा था कि हम 90 मीटर थ्रो कर सकते हैं. मैं उसके लिये बहुत खुश हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आने वाले टूर्नामेंटों में इससे आगे का थ्रो कर सकता हूं. हम कुछ पहलुओं पर काम करेंगे और इस सत्र में फिर 90 मीटर पार करेंगे.”
THE HISTORIC MOMENT. 🥶
– Neeraj Chopra breaching the 90m mark with a 90.23m throw. 🔥pic.twitter.com/FFTnyWGaNs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2025
चोपड़ा ने 88.44 मीटर से शुरूआत की और दूसरा थ्रो फाउल रहा. दो ओलंपिक पदक जीत चुके 27 वर्ष के चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका. इसके बाद उन्होंने 80.56 मीटर, फाउल और 88.20 मीटर के थ्रो फेंके. हिंदुस्तान के किशोर जेना 78.60 मीटर का थ्रो फेंककर आठवें स्थान पर रहे. आपको बता दें कि उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं.
ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं. चोपड़ा ने पहली बार दोहा डायमंड लीग में 2018 में भाग लिया था जब वह 87.43 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां 88.67 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया और 2024 में 88.36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
एथलीट नीरज चोपड़ा ने वह पूरा किया, जिसे विराट, सानिया, द्रविड़ और सुनील छेत्री ने अधूरा छोड़ा था
बारिश बिगाड़ देगी RCB और KKR का स्पोर्ट्स? बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी
इस धाकड़ बल्लेबाज को मिला इंग्लैंड के खिलाफ मौका, इरफान पठान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
The post ‘इससे आगे का…’, ऐतिहासिक 90.23 मीटर भाला फेंकने के बाद बोले नीरज चोपड़ा appeared first on Naya Vichar.