हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग में शुक्रवार को पहली बार स्पोर्ट्सो झारखंड (Khelo Jharkhand) के तहत कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन हिन्दू +2 उवि सभागार में हुआ. स्पोर्ट्सो झारखंड के तहत प्रशासनी स्कूल अंडर-17 बालक-बालिका और अंडर-19 बालिका-बालिका जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता हुई. इसमें सभी 16 प्रखंड स्तर पर विजयी प्रतिभागी को शामिल हुए. पूरे दिन चली प्रतियोगिता में सिंगल-सिंगल और डबल-डबल में कुल 12 प्रतिभागी जिला स्तर पर विजयी घोषित किये गये. सभी विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
स्पोर्ट्स गांव में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
जानकारी के अनुसार, विजयी प्रतिभागी शनिवार को रांची के स्पोर्ट्स गांव में राज्य स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता में शामिल होंगे. शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी है. 17 मई को सुबह सभी खिलाड़ियों को शिक्षा अधिकारी रांची के लिए रवाना करेंगे.
झारखंड की समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये रहे जिला स्तर पर विजयी
हजारीबाग में आयोजित प्रथम कैरम प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अंडर 17 एकल बालिका वर्ग में सदर प्रखंड की साक्षी कुमारी और बालक वर्ग में कटकमदाग प्रखंड के यश राज विजेता बने. वहीं, अंडर 17 डबल बालिका वर्ग में बरही प्रखंड की नैना कुमारी और सृष्टि कुमारी व बालक वर्ग में डाडी प्रखंड के आयुष कुमार और प्रियांशु कुमार ने जीत हासिल की. इसी तरह अंडर-19 एकल बालिका वर्ग में डाडी प्रखंड की सुप्रभा उरांव और बालक वर्ग में विष्णुगढ़ प्रखंड के अमित कुमार सिंह ने जीत का आनंद लिया. जबकि अंडर-19 डबल बालिका वर्ग में सदर प्रखंड की सिमरन गुप्ता व भाविका जैन और बालक वर्ग में कटकमदाग प्रखंड के रौशन कुमार व माइकल कुमार विजयी रहे.
प्रथम कैरम प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अंडर 17 एकल बालिका वर्ग में सदर प्रखंड की साक्षी कुमारी और बालक वर्ग में कटकमदाग प्रखंड के यश राज विजेता बने. वहीं, अंडर 17 डबल बालिका वर्ग में बरही प्रखंड की नैना कुमारी और सृष्टि कुमारी व बालक वर्ग में डाडी प्रखंड के आयुष कुमार और प्रियांशु कुमार ने जीत हासिल की. इसी तरह अंडर-19 एकल बालिका वर्ग में डाडी प्रखंड की सुप्रभा उरांव और बालक वर्ग में विष्णुगढ़ प्रखंड के अमित कुमार सिंह ने जीत का आनंद लिया. जबकि अंडर-19 डबल बालिका वर्ग में सदर प्रखंड की सिमरन गुप्ता व भाविका जैन और बालक वर्ग में कटकमदाग प्रखंड के रौशन कुमार व माइकल कुमार विजयी रहे.
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने 5th JPSC अपील याचिका पर सुनाया फैसला, दावे पर विचार के लिए झारखंड प्रशासन को दो महीने का वक्त
Jharkhand High Court: शिक्षक नियुक्ति मामले में इंटरमीडिएट ट्रेंड टीचर्स को नोटिस और राज्य प्रशासन को जवाब दायर करने का निर्देश
The post Khelo Jharkhand: हजारीबाग में स्पोर्ट्सो झारखंड कैरम प्रतियोगिता का आयोजन, स्पोर्ट्सगांव आयेंगे विजयी खिलाड़ी appeared first on Naya Vichar.