UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक किसान को ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित वेलिंगबोरो शहर का मेयर चुना गया है. 37 वर्षीय राज मिश्रा ने 6 मई को हुए स्थानीय चुनाव में विक्टोरिया वार्ड से जीत दर्ज कर नगर पार्षद के रूप में अपनी नेतृत्वक पारी की शुरुआत की थी. इसके कुछ ही दिनों बाद नगर परिषद की वार्षिक बैठक में उन्हें वेलिंगबोरो का पांचवां मेयर नियुक्त किया गया, जो उनके लिए ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के लिए भी गर्व का क्षण है.
राज मिश्रा ने कही ये बातें
राज मिश्रा के मेयर बनने की समाचार से उनके परिवार और मित्रों में मिर्जापुर में खुशी का माहौल बन गया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि वेलिंगबोरो के मेयर के रूप में सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है और वे सभी निवासियों के साथ मिलकर एक जीवंत, समावेशी और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज ने यह भी कहा कि वे सब मिलकर अपने शहर के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे और सभी की भागीदारी से इसे संभव बनाएंगे.
6 साल पहले गए थे लंदन में पढ़ाई करने
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव में जन्मे राज मिश्रा किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता मुन्ना लाल मिश्रा हैं. वे नौ भाई-बहनों में छठे नंबर पर हैं. उनकी पत्नी अभिषेकता मिश्रा, जो प्रतापगढ़ की इंजीनियर हैं. उनके दो शिशु भी हैं. गौरतलब है कि राज मिश्रा छह साल पहले एमटेक की पढ़ाई के लिए लंदन गए थे, जहाँ उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के साथ-साथ नेतृत्व में भी अपनी खास जगह बनाई.
The post यूपी के लाल ने किया कमाल, किसान के बेटे को चुना गया ब्रिटेन में मेयर appeared first on Naya Vichar.