बांका. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हिंदुस्तानीय सेना के शौर्य प्रदर्शन को लेकर देशभर में भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है. बांका शहर में भी आज शनिवार को तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा. इससे पहले भागलपुर में भी बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली है. लोगों को सेना के पराक्रम और ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी बीजेपी के नेता दे रहे हैं.
बांका में तिरंगा यात्रा
भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग ने बताया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल के निर्देश पर संध्या करीब 4 बजे भाजपा नगर कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकलेगी. जो नगर भ्रमण कर गांधी चौंक पहुंचेगी. इस दौरान हिंदुस्तानीय सेना के पराक्रम को याद करते हुए आतंकवादियों के विरुद्ध इस मुहिम को यादगार बनाया जायेगा.
ALSO READ: बांका में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष का निधन, बिहार चुनाव से पहले कटोरिया में पार्टी ने खोया कर्मठ नेता
यह नया हिंदुस्तान है… बोले भाजपा नेता
भाजपा नेता ने कहा कि यह नया हिंदुस्तान है. आतंकवादियों को घर में घुसकर मारता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं. यह शौर्य की परिभाषा है. यह उन शहीदों के बलिदान का प्रचंड जबाव है. हिंदुस्तानीय सेना की इस पराक्रम को नमन करते हुए कार्यक्रम का संपन्न किया जायेगा.
शहरवासियों से इस गौरव यात्रा में शामिल होने की अपील
बीजेपी नेता ने कहा कि यह समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है. वक्त तिरंगे के सम्मान में एकसाथ चलने का है. उन्होंने शहरवासियों से इस गौरव यात्रा में शामिल होने की अपील की है.
The post बांका में भाजपा की तिरंगा यात्रा, हिंदुस्तानीय सेना के शौर्य को सड़क पर उतरकर सलाम करेगी बीजेपी appeared first on Naya Vichar.