जीविका की ओर से स्त्री संवाद जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 02 में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को जीविका द्वारा स्त्री संवाद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्त्री संवाद जागरूकता कार्यक्रम में ऑडियो, वीडियो फिल्म के माध्यम से जीविका द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुंवर द्वारा स्त्री सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया. स्त्रीओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. स्त्री संवाद कार्यक्रम में जीविका से जुड़े स्त्रीओं ने अपने-अपने टोले मोहल्ले में सड़क की समस्या, नाले की समस्या सहित अन्य प्रकार के समस्याओं से अवगत कराया गया. स्त्रीओं ने नशाबंदी पर जोर देते हुए प्रशासन द्वारा लागू किए गए शराबबंदी कानून को सही ठहराया. स्त्रीओं ने नशाबंदी कार्यक्रम को शत प्रतिशत सर जमीन पर लागू करवाने की बात कही गई. स्त्रीओं ने कहा कि पिपराखुर्द गांव के पास एनएच 27 में ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण गांव के बच्चों को सड़क पार कर विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई रहती है. स्त्रीओं ने अपने संवाद कार्यक्रम में पंचायत में विभिन्न प्रकार के समस्याओं को रखा और इसका निदान कराने की मांग प्रशासन से की. इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजेंद्र साह, क्षेत्रीय समन्वयक ममता कुमारी, सामुदायिक समन्वयक गीता कुमारी, प्रमोद कुमार, राम भजन कुमार, अरविंद कुमार, दीपा रानी, आशा रानी, संजू कुमारी, शोभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंजली कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्त्री उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्रीओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिया टिप्स appeared first on Naya Vichar.