नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के सरायरंजन बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में शनिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि लाभुक को प्रदान की गई। इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि अशोक कुमार झा को पीएमजेजेबीवाई योजना के तहत दो लाख की चेक राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लाभुक की मां जानकी देवी ने पीएमजेजेबीवाई के तहत 2015 में एक बीमा पॉलिसी ली थी। उनके निधन पर बीमा राशि का भुगतान उनके पुत्र को किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस बीमा पॉलिसी के आधिकाधिक प्रचार –प्रसार करने की बात कही। मौके पर निशांत कुमार, सर्वेंद्र कुमार, गौरव आनंद,राकेश कुमार,शाल्वी आदि बैंककर्मी मौजूद रहे।