वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी एक शिक्षक साइबर ठगी के शिकार हो गये. ठगों ने उन्हें कनाडा से 30 लाख रुपये का गिफ्ट पार्सल भेजने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लिये. रविवार की दोपहर पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचा, जहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उनसे सभी ट्रांजेक्शन डिटेल्स के साथ आवेदन देने को कहा. मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक के पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया. कॉलर ने कहा कि उनके नाम से कनाडा से 30 लाख रुपये का एक गिफ्ट पार्सल भेजा गया है. पार्सल डिलीवरी के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के टैक्स भरने को कहा गया. झांसे में आकर शिक्षक ने अलग-अलग चरणों में कुल 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. पैसे भेजने के बावजूद जब तय समय पर कोई पार्सल नहीं पहुंचा, तो शिक्षक ने दोबारा उस नंबर पर संपर्क किया. इस बार उन्हें फिर से एक नया टैक्स बताकर और पैसे की मांग की जाने लगी. तभी शिक्षक को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की. शिक्षक से सारे भुगतान से संबंधित विवरण मांगे गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : कनाडा से 30 लाख का पार्सल भेजने का झांसा देकर शिक्षक से 1.70 लाख की ठगी appeared first on Naya Vichar.