Bihar News: पटना. बिहार के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए बिहार कृषि मोबाइल एप की शुरुआत की जाएगी. इसके जरिए कृषि से जुड़ी सभी सेवाएं और सूचनाएं डिजिटल रूप से सुलभ हो जाएगी. इसमें किसानों के लिए डिजिटल पासबुक की व्यवस्था की गई है. यह बैंक पासबुक की तरह कार्य करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मोबाइल एप लॉन्च करेंगे. मीठापुर स्थित कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कई अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा करेंगे. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय और जयंत राज भी मौजूद रहेंगे.
मिलेंगी किसान से संबंधित सभी सुविधाएं
मोबाइल एप में किसान को प्राप्त सभी लाभ, अनुदान, आवेदन की स्थिति, भुगतान की जानकारी आदि सुव्यवस्थित रूप से दर्ज रहेंगे. इसके अतिरिक्त पौधा संरक्षण सलाह, फसलों के बाजार मूल्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बिहार कृषि रेडियो, मौसम सम्बन्धित जानकारी आदि महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी. कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को खरीफ महाअभियान की शुरुआत करेंगे. खरीफ योजनाओं का प्रचार-प्रसार करनेके लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री इस अवसर पर बिहार के 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. साथ ही अनुमंडल स्तरीय 62 कृषि भवनों का शिलान्यास करेंगे. कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आरा में 144.72 करोड़ रुपये लागत से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा का कार्यारंभ भी करेंगे.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा स्पोर्ट्सा, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR
The post Bihar News: बिहार के किसानों के लिए बड़े काम का है ये एप, मौसम समेत मिलेंगी कई जानकारियां appeared first on Naya Vichar.