Jammu & Kashmir : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी सरगनाओं और उनके मददगारों की तलाश तेज कर दी गई है. सुरक्षाबलों द्वारा स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शोपियां जिले में एक बड़ी सफलता मिली है, जहां दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया गया है. शोपियां पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस के मुताबिक, डीके पोरा इलाके में सेना की 34RR, SOG शोपियां और CRPF की 178 बटालियन के संयुक्त अभियान चलाया और दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पिस्तौल, ग्रेनेड, जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. सुरक्षाबल उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
Jammu and Kashmir | Two terrorist associates arrested in a joint operation by Indian Army’s 34RR SOG Shopian, CRPF 178 Bn in DK Pora area of Shopian. Two pistols, four grenades, 43 live rounds, and other incriminating materials were also recovered. FIR has been registered;… pic.twitter.com/ERao96V4z4
— ANI (@ANI) May 19, 2025
आतंकी मददगारों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में आगे की जांच जारी है.
The post Jammu & Kashmir : आतंकियों के दो मददगार दबोचे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी appeared first on Naya Vichar.