फोटो -15- आवास योजना 2.0 का कार्यादेश देते मुख्य व उपमुख्य पार्षद, इओ. प्रतिनिधि, नासरीगंज नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के तहत चयनित 108 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कार्यादेश सौंपा गया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद शबनम आरा, उप मुख्य पार्षद कलावती देवी और कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार मौजूद रहे. नगर पंचायत द्वारा आयोजित शिविर में लाभुकों को बताया गया कि उनके बैंक खातों में एक सप्ताह के भीतर एक लाख की पहली किस्त भेजी जायेगी. योजना के तहत पात्र लाभुकों को कुल 2.5 लाख रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जायेगी. पहली किस्त की राशि खर्च करने के बाद स्थल निरीक्षण कर अगली किस्त जारी की जायेगी. इओ विकास कुमार ने स्पष्ट किया कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने या राशि का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह पहल शहर के गरीब व आवासहीन परिवारों को अपने घर का सपना साकार करने में सहायता प्रदान करेगी. इस अवसर पर समाजसेवी श्यामुल हक, लुकेश्वर कुमार प्रिय, वार्ड पार्षद संतोष कुमार, आशा देवी, वीणा देवी, कृष्ण कुमार सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि व नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 108 लाभुकों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का कार्यादेश appeared first on Naya Vichar.