19 मई फोटो संख्या-11 कैप्शन- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर प्रखंड ब्लॉक क्वार्टर परिसर स्थित नवनिर्मित मंदिर में सोमवार को श्रीश्री मां भवानी, भगवान शिव और बजरंगबली की प्राणप्रतिष्ठा तथा मंदिर उद्घाटन को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर 51 बच्चियों, युवतियों एवं स्त्रीओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया. शोभा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गाजे-बाजे के साथ डाकबंगला चौक, अंबेडकर चौक, ग्वालपाड़ा, राजबाड़ी होते हुए बांसलोई नदी के ठाकुरबाड़ी घाट पहुंची. वहां अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था पश्चिम बंगाल के प्रदेश प्रभारी पंडित दुलाल पांडेय और अन्य पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरवाया. इसके उपरांत कलश यात्रा हाईस्कूल, बाबूपाड़ा होते हुए नगर भ्रमण करती हुई मंदिर परिसर लौटी. हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ और जय बजरंगबली के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. बताते चलें कि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा एवं उद्घाटन का भव्य आयोजन 19 मई से 23 मई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भंडारा, कथा, हवन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मौके पर सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, एई उत्तम वैद्य, जेई रंजीत मंडल, सुजीत मंडल, गुंजन तिवारी, गौरव तिवारी, राहुल मिश्रा, गुड्डू भगत, दलजीत सिंह, गोपाल भगत, शुभम भगत, अपूर्व राणा, मंजीत यादव, हिंदुस्तानी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मंदिर उद्घाटन को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा appeared first on Naya Vichar.