रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र की महेशाफरकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 कोआही गांव निवासी हामिद अंसारी के पुत्र तौहिद अंसारी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने गांव के ही मो जब्बार के पुत्र मो महमुद अंसारी व मकसूद अंसारी व मो जाहिर अंसारी के पुत्र मो सद्दाम को आरोपित किया है. कहा है कि विगत 11 मई की रात्रि में वह अपने घर से खाना खाकर घर के पश्चिम स्थित अपने बथान पर जहां रहे थे. रास्ते में नईम के घर के समीप पहले से घात लगाकर बैठे आरोपितों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी करने के बाद जेब से 60 हजार रुपया निकाल लिया. ग्रामीणों को आते देख सभी आरोपित वहां से भाग निकले. परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिये रून्नीसैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi news : चाकू मारकर जेब से 60 हजार रुपया निकाल लेने की प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.