General Knowledge: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सबसे ज्यादा डर जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सेक्शन में लगता है. यही वजह है कि हर स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. अक्सर इस सेक्शन में कुछ ट्रिकी सवाल पूछकर छात्रों को कंफ्यूज किया जाता है. ऐसे में यहां कुछ ट्रिकी सवाल-जवाब बताए जा रहे हैं. ये सवाल परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं.
General Knowledge for Exam: जीके के ट्रिकी सवाल जवाब
सवाल: हिंदुस्तान के किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है?
जवाब: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पशुओं को ‘कानूनी व्यक्ति’ घोषित किया है. उत्तराखंड राज्य के सभी नागरिकों को पशुओं के कल्याण/संरक्षण के लिए मानवीय चेहरा होने के नाते यह फैसला लिया गया है.
सवाल: ‘Calculator’ को हिंदी में क्या बोलते है?
जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है. कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है.
सवाल: पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौन-सा है?
जवाब: पृथ्वी के केंद्र में निकेल और लोहा (आयरन) का एक ठोस मिश्रण पाया जाता है, जो एक चुम्बकीय पदार्थ है.
ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें
सवाल: किस शहर में लड़कियां नहीं पहन सकती 2 इंच से ज्यादा हील्स?
जवाब: कैलिफोर्निया के कार्मल बाय द सी नाम के शहर में लड़कियों को ऊंची हील्स पहनने की मनाही है. 1963 में यह कानून इसलिए लाया गया था, क्योंकि इस शहर की ‘कंकरीली सड़कें और ऊबड़-खाबड़ फुटपाथ’ स्टिलेटो जैसी पतली हील्स पहनने वालों के लिए खतरा बन सकते थे.
सवाल: चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब: नाइट्रोजन गैस (नाइट्रोजन गैस भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं जबकि ऑक्सीजन गैस भरी जाए तो चिप्स जल्दी ही खराब हो जाएंगे).
सवाल: हिंदुस्तान में लगने वाला वह कौन सा मेला है जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
जवाब: कुंभ मेले का जमावड़ा इतना बड़ा होता है कि उसे अंतरिक्ष से देखा जा सकता है.
सवाल: सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं?
जवाब: किसी भी देश की तुलना में हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा मस्जिद है.
सवाल: किस देश के मूल निवासी को ‘रेड इंडियन’ कहा जाता है?
जवाब: यूरोप से लोगों के आने से पहले जो लोग अमेरिका महाद्वीप के मूल निवासी थे उनको रेड इंडियन या नेटिव इंडियन कहते हैं
सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा आम की पैदावार कहां होती है?
जवाब: हिंदुस्तान में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है.
ये भी पढ़ें: नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया, जानें किस कॉलेज में एमबीए की फीस कम
The post General Knowledge: किस शहर में लड़कियां नहीं पहन सकती 2 इंच से ज्यादा हील्स? देखें GK के ट्रिकी सवाल-जवाब appeared first on Naya Vichar.