कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार में मंगलवार की संध्या नकली इलेक्ट्रिक सामान की हो रही बिक्री मामले में तूफान पंखा कंपनी की शिकायत पर कुआड़ी थाना पुलिस व एसएसबी 52वीं बीओपी कुआड़ी के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की गयी. जिसमें पिंटू केसरी, उमेश केशरी व सरफराज सहित अन्य के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में नकली उत्पाद भी जब्त किये जाने की सूचना है. इस दौरान कुआड़ी बाजार में डर व दहशत व्याप्त रहा. चर्चा जोरों पर रही कि इलेक्ट्रिक सामान खरीदारी में सावधानी बरतें, कहीं असली के दाम में नकली इलेक्ट्रिक सामान तो नहीं खरीद रहे हैं. वहीं समाचार प्रेषण तक छापेमारी को लेकर कागजी प्रक्रिया प्रगति पर है. कुआड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी हुईं हैं, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नकली पंखा बेचने के मामले में कंपनी के कर्मी, एसएसबी व पुलिस ने की संयुक्त छापामारी appeared first on Naya Vichar.