संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार पिलर नंबर 49 के पास स्थित यूकाे बैंक की एटीएम काे खोल कर रकम निकालने की कोशिश कर रहे बदमाश सन्नी कुमार काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस ने स्क्रू ड्राइवर सहित कई अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस की सतर्कता के कारण एटीएम का लाखों रुपये बच गये. सन्नी पुलिस के समक्ष सही बात नहीं बता रहा है. वह अपना पता कभी एयरपोर्ट इलाके में, तो कभी दानापुर का बता रहा है.
बैंक में अलार्म बजने पर ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना
शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने सन्नी की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि सन्नी मंगलवार को दिन में एटीएम में पहुंचा और स्क्रू ड्राइवर की मदद से एटीएम खोलने लगा. उसने एटीएम खोल दी थी, लेकिन कैश कैसेट नहीं खोल पाया था. इसी दौरान बैंक में अलार्म बज गया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बैंक मैनेजर ने देखा, तो एक व्यक्ति एटीएम खोलते हुए दिखा. इसके बाद तुरंत ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस महज पांच मिनट के अंदर पहुंच गयी. इसके बाद बाहर से एटीएम का शटर गिरा दिया, ताकि वह भाग नहीं पाये. इसके 15 मिनट के बाद शटर खोला गया और फिर उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद उससे पूछताछ की गयी, तो वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था. पुलिस को जांच में पता चला कि वह नशा करता है और कचरा चुनने का काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : एटीएम काे खोल कर पैसा निकालने की कोशिश कर रहा बदमाश गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.