Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब केवल 20 दिन बचे हैं. पाकिस्तान में मैदान और आयोजन की तैयारियां भी जोरों पर हैं, हालांकि इसकी वजह से आईसीसी के सीईओ ने भी इस्तीफा दे दिया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी बात पर अड़ा हुआ है कि वह समय से मैदान के सभी काम पूरा कर लेगा. लेकिन इन सबसे परे पूर्व खिलाड़ियों के बयान दनादन आ रहे हैं. हिंदुस्तान पाकिस्तान का हाई प्रोफाइल मैच 23 फरवरी को दुबई में होना है, उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोईन खान ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को हिंदुस्तानीय खिलाड़ियों से फ्रेंडली व्यवहार न करने की सलाह दी है.
पूर्व कप्तान और मुख्य कोच मोईन खान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच में वे मैदान पर हिंदुस्तानीय खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं करें. मोईन ने अभिनेता उशना शाह से एक पॉडकास्ट में कहा, ‘‘जब मैं इन दिनों पाकिस्तान और हिंदुस्तान के मैच देखता हूं तो मुझे यह समझ नहीं आता है कि जैसे ही हिंदुस्तानीय खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं, हमारे खिलाड़ी उनके बल्ले की जांच करते हैं, उन्हें थपथपाते हैं और दोस्ताना बातचीत करते हैं.’’ हिंदुस्तान के खिलाफ कई मैच स्पोर्ट्सने वाले मोईन ने कहा कि वह विपक्षी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान रखने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनके साथ जरूरत से ज्यादा मित्रता रखना सही नहीं है.
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमारे सीनियर खिलाड़ी हमें बताया करते थे कि हिंदुस्तान के खिलाफ स्पोर्ट्सते समय कोई शिकायत न करें और मैदान पर उनसे बात करने की भी जरूरत नहीं है. जब आप उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं तो वे इसे आपकी कमजोरी मान लेते हैं.’’ मोईन ने आगे कहा, ‘‘आजकल हिंदुस्तान के खिलाफ स्पोर्ट्सते समय हमारे खिलाड़ियों का व्यवहार मेरे लिए समझ से परे है. यहां तक कि मैदान के बाहर भी पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण आपकी कुछ सीमाएं होनी चाहिए.’’
हालांकि उन्होंने मैदान पर कभी इसका प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन 53 वर्षीय मोइन ने दावा किया कि उनके समय के कुछ हिंदुस्तानीय खिलाड़ियों के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है. मोइन के अनुसार, उनकी पीढ़ी के खिलाड़ियों का सबसे बड़ा अफसोस यह है कि वे अभी भी वनडे विश्व कप के किसी भी मैच में हिंदुस्तान को नहीं हरा पाए हैं. 219 वनडे और 69 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने वाले मोइन ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के दो सबसे पसंदीदा टीमें हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में स्पोर्ट्सा जाएगा. उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी. चैपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे बड़ी दिक्कत मैदान ही माना जा रहा है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि मैदान 11 फरवरी तक ब्रांडिंग और अन्य कार्यों के लिए ICC को सौंप दिए जाएंगे. हालांकि, ICC ने मैदानों को सौंपने की अंतिम तारीख 31 जनवरी तय की थी, लेकिन PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस डेडलाइन को पूरा करने में विफल हो सकता है.
सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि मैदानों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो चुका है, लेकिन कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य के कारण अब भी पत्थर पड़े हुए हैं, जिन्हें जल्द ही हटाने की योजना बनाई जा रही है. गौरतलब है कि PCB ने कराची, रावलपिंडी और लाहौर के मैदानों के नवीकरण पर 1,200 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं, जो हिंदुस्तानीय मुद्रा में लगभग 373 करोड़ रुपये के बराबर है. हालांकि, टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक मैदानों की पूरी तैयारियों का कोई ठोस संकेत नहीं मिला है. इससे टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
‘जंग लगे बैट की खुरचन भी न हटी’ और 15 गेंद में हो गया सफाया, विराट को क्लीन बोल्ड करने वाले गेंदबाज का सेलीब्रेशन तो देखिए
बीसीबी ने नहीं दिया पैसा तो खिलाड़ियों ने कर दी मैच फिक्सिंग! बांग्लादेश प्रीमियर लीग में जमकर मचा बवाल
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
The post ‘हिंदुस्तानीयों से दोस्ताना व्यवहार मत करना’, पाकिस्तान खिलाड़ियों के लिए कोच का फरमान, आखिर ऐसा क्यों कह रहे? appeared first on Naya Vichar.