मुजफ्फरपुर, प्रेमांशु शेखर: मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर से लिफ्ट देने के बहाने दिल्ली से कमा कर लौट रहे यात्री धर्मेंद्र कुमार को ऑटो व कार सवार अपराधियों ने अगवा कर पिस्टल के बल पर लूटपाट किया है. अपराधियों ने एक लाख नकदी व सारा सामान लूटकर पताही एयरपोर्ट के आगे फ्लाईओवर के समीप जबरन कार से धक्का देकर सड़क पर गिराकर फरार हो गया. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़ित पारू थाना के बहदिनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार चार थाने करजा, सदर, नगर व काजीमोहम्मदपुर थाने का चक्कर काटा. अंत में वह नगर डीएसपी टू सीमा देवी से मुलाकात की. इसके बाद नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है. धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि गांव में घर बनाने के लिए एक लाख रुपये ले जा रहा था. पूरे रुपये बदमाश लूट लिया है.
दिल्ली में चालक की नौकरी करता है पीड़ित
पुलिस को दिये जानकारी में पारू थाना के बहदिनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह दिल्ली में चालक की नौकरी करता है. वह मंगलवार की देर शाम ट्रेन से जंक्शन पर उतरा. बाहर ऑटो पकड़ने गया तो बाहर में ई- रिक्शा को रिजर्व कर रहा था इस बीच एक व्यक्ति उसका परिचित होने का दावा किया और पारू जाने की बात कह उसी ई- रिक्शा में बैठ गया.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
फ्लाईओवर के पास दिया घटने को अंजाम
जैसे ही माड़ीपुर पावर हाउस चौक के समीप पहुंचा कि एक कार अचानक ई- रिक्शा के आगे आकर रुकी. उसके साथ बैठा व्यक्ति बोला कि चलिए यह कार पारू जा रहा है, इसी में बैठकर चलते हैं. वह कुछ समझ पाते कि साथ बैठा व्यक्ति कार के डिक्की में उनका बैग व सामान रख दिया. वह विश्वास करके कार में बैठ गया. जैसे ही पताही हवाई अड्डे से आगे फ्लाईओवर के पास पहुंचा कि कार सवार युवक ने कहा कि आगे चेकिंग है, उतर जाइए. वह इनकार किया तो पिस्टल दिखाकर डराया और चलती गाड़ी से नीचे उतार कर फरार हो गया. कार सफेद रंग की थी. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: 22,23,24 और 25 मई को बिहार के इस जिले में होगी बारिश, खुशनुमा रहेगा मौसम
The post दिल्ली से लौट रहे यात्री को लिफ्ट देने के बहाने लूटा, FIR दर्ज कराने के लिए थानों का चक्कर लगाता रहा पीड़ित appeared first on Naya Vichar.