Bihar Crime: तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन पसरवारा गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जब एक किसान के खेत में काम करते समय जमीन से एक युवक का सिर-पैर और हाथ कटा शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
जीतू के रूप में हुई मृतक की पहचान
सरपंच की सूचना पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर, एसडीपीओ एसी ज्ञानी, तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव को खेत की खुदाई कर बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान पसरवारा गांव निवासी स्व. विंदेश्वर राम के पुत्र जीतू राम (28) के रूप में हुई.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
दो सौ मीटर की दूरी पर झाड़ी से मिला मोबाइल
बताया गया कि जीतू की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में बांट कर जमीन में गाड़ा गया था. उसके दोनों पैर, दोनों हाथ और सिर अलग थे. करीब 15 दिनों तक शव के जमीन में गड़े रहने से काफी दुर्गंध आ रही थी. छानबीन के दौरान पुलिस को युवक (मृतक) का मोबाइल खेत से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर झाड़ी से मिला. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच के लिए ले गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीण एसपी ने तुर्की प्रभारी को मामले की गहराई से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टर के लिए बिहार के पूर्व DGP ने मांगा परमवीर चक्र, यूट्यूबर पर लगाया आरोप
The post Bihar Crime: कुढ़नी में युवक का सिर-पैर और हाथ काट जमीन में गाड़ा, खेत जोतने के समय मिला कंकाल appeared first on Naya Vichar.