भूमि विवाद में हिंसक झड़प, आठ राउंड फायरिंग, दो लोग जख्मी
चार राइफल, रिवाल्वर के साथ काफी संख्या में गोलियां बरामद
प्रतिनिधि, नारदीगंज.
स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में भूमि विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर में हुई. जमीन के भूखंड पर दो गुटों ने दावा जताया. घटना के पहले दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी भी हुई है. फिर एक गुट ने आठ राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया. सदर एसडीपीओ हुल्लास कुमार ने बताया कि बुधवार को एक बजे नारदीगंज थाने को सूचना मिली. सूचना मिली कि पांडपा गांव में भूमि विवाद में गोलीबारी हो रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार राइफल, एक रिवाल्वर के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया. साथ में राइफल की 94 और रिवॉल्वर की 15 गोलियां भी बरामद हुईं. तीन वाहन में एक फार्च्यूनर, एक थार के अलावा एक पंच को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया गिरफ्तार आरोपितों में आरा जिले का एक, नालंदा जिले का एक, डुमरांव के दो, पालीगंज के दो, शेखपुरा एक के अलावा नौबतपुर के एक आरोपित शामिल हैं. इस घटना में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई. इसमें दो लोग जख्मी हो गये हैं. एक पक्ष के पंडपा निवासी अर्जुन रविदास व दूसरे पक्ष के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के नदवां निवासी अरविंद सिंह उर्फ अरविंद्र पहलवान बताये जा रहे हैं. जख्मी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद नारदीगंज लाया गया. वहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया.
अफसरों ने की घटना की जांच
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. उसके बाद एसडीओ अखिलेश कुमार, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, हिसुआ इंस्पेक्टर रंजन कुमार के अलावा सीओ रइस आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. कहा कि पटना जिले के नदवां निवासी अरविंद सिंह उर्फ अरविंद्र पहलवान विभिन्न जिले के बदमाशों के साथ हथियार से लैश होकर पंडपा गांव में खरीदी गयी भूमि पर गेट लगाने के लिये आये थे, तभी पंडपा गांव के अनुसूचित परिवारों ने विरोध कर दिया. अनुसूचित परिवारों का कहना था कि इस भूमि का बासगीत पर्चा मिला हुआ है. अरविंद सिंह का कहना था कि मेरी खरीदी भूमि है. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हो गईं, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. उसके बाद आसमानी गोलीबारी कर दहशत फैलाया गया. पंडपा गांव में एक भूखंड है, जो रैयती है. लेकिन, पंडपा गांव के कुछ अनुसूचित परिवार बसे हुए हैं, जिनके पास बासगीत पर्चा भी है.
क्या कहते हैं सीओ
सीओ ने कहा कि यह भूमि रैयती है. अनुसूचित परिवार के नाम से भूमि का दाखिल-खरीज नहीं हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि पंडपा पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष से आवेदन अभी नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आठ लोग गिरफ्तार, तीन वाहन जब्त appeared first on Naya Vichar.