हिंदुस्तान में राजीव गांधी ने ही डिजिटल युग की नींव रखी चतरा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे के निर्देश पर जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 35वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया. जिला महासचिव राजवीर ने कहा कि देश में संचार की क्रांति का जनक राजीव गांधी थे. उन्होंने कई ऐसे कार्य किये, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. देश में कंप्यूटर, दूरसंचार लाकर दूरदर्शिता को दर्शाया. हिंदुस्तान में राजीव गांधी ने ही डिजिटल युग की नींव रखी थी़ आज देश में जो भी संचार के संसाधन हैं, यह राजीव गांधी के सोच का परिणाम है. मौके पर नगर अध्यक्ष संतोष केसरी, नगर उपाध्यक्ष मो मुबारक, हर्षित चित्रांश, रितिक कुमार समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पूर्व पीएम राजीव गांधी की 35वीं पुण्यतिथि मनायी गयी appeared first on Naya Vichar.