नया विचार समस्तीपुर– जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 50 मामलों की सुनवाई की गई। सर्वाधिक मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित थे जिनके निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता समस्तीपुर एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता समस्तीपुर को जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त आपूर्ति विभाग के मामले, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग के परिवादों को संबंधित पदाधिकारी को निष्पादित करने हेतु निर्देश दिया गया ।जनता दरबार मे अपर समाहर्ता समस्तीपुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, समस्तीपुर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।