नया विचार सरायरंजन :प्रखंड मुख्यालय स्थित जल संसाधन अतिथिशाला में शुक्रवार को जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ कुंवर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हर किसानों को प्रशासनी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है।उन्होंने कहा कि पूरे जिला में संगठन का विस्तार किया गया है। पार्टी की नीतियों से किसानों को अवगत कराया जा रहा है, ताकि पार्टी से अधिक से अधिक किसान जुड़ सके। वहीं प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जय कुमार राय ने किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ को जिला में मजबूती देने पर चर्चा की। मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मवीर आजाद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश नारायण सिंह, पूर्व सांसद सह जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रो .संजीव कुमार सिंह,प्रधान महासचिव अवधेश प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णदेव पासवान ,प्रखंड अध्यक्ष राम विनोद चौधरी, प्रखंड जदयूअध्यक्ष रामाश्रम प्रसाद, प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी,सत्यभामा ठाकुर,परमानंद मिश्र,देवेंद्र झा, राम विलास सिंह, ललन कुमार गिरि,प्रमोद कुमार राय, संदीप कुमार उर्फ मुन्ना जी, सुबोध सिंह,गंगा प्रसाद , उमेश कुमार त्रिवेदी, प्रवीण कुमार रोशन, मो. नौशाद आलम, मो. सिफतेन आज़म उर्फ कैफी,मो .परवेज, मो. शमी उज्जमा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।