Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में बीते कुछ दिनों से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. सुबह शाम घना कोहरा दिखाई दे रहा है. कोहरा इतना अधिक है कि विजिबिलिटी 20-30 मीटर हो गया है. आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है. अभी कुछ दिन और ठंड का सितम जारी रहने वाला है. एक और दो फरवरी को मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार में चक्रवात का असर दिखने वाला है. इसके असर से जगह-जगह आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. अगले दो दिनों तक नेपाल के तरई क्षेत्र के जिलों में सुबह में घना कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि, दिन में धूप भी रहेगी. वहीं, गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक सुबह में कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही शीतलहर जारी रहने की भी संभावना जताई है.
कैसा रहा आज का मौसम?
आज यानी शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ रहा. सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई. लेकिन, 11 बजते-बजते कोहरा छंट गया और मौसम साफ हो गया. दिन में अच्छी धूप खिली. हालांकि, हवा चल रही थी. लोग दिन भर गर्म कपड़े पहने रहे. तापमान की बात करें तो मुजफ्फरपुर में दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.
मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंचा
ठंड के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के लोग शहर की खराब वायु गुणवत्ता से भी परेशान हैं. शहर का AQI लेवल खराब स्तर पर पहुंच गया है. हवा इतनी प्रदुषित हो गई है कि लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. साथ ही लोगों को खांसी जैसी समस्या भी हो रही है. आज यानी शुक्रवार की शाम जिले का AQI 307 दर्ज किया गया है, जो स्वस्थ्य जीवन के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाया तो युवक ने रेलवे से कर दी 50 लाख की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला?
ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस बड़े रेलवे स्टेशन को लगा 1.61 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला?
ALSO READ: Muzaffarpur News: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, एक महीने में 3000 लोगों को बनाया शिकार
The post Bihar Weather: 1 और 2 फरवरी को दिखेगा चक्रवात का असर, पूरे उत्तर बिहार में बढ़ेगी ठंड appeared first on Naya Vichar.