Muzaffarpur News: जिले में 1 फरवरी यानी शनिवार से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इंटर परीक्षा में एक लाख की भीड़ से निपटने की जुगत के लिए 44 पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसों की तैनाती की गयी है. परीक्षार्थियों के हुजूम व उनके परिजनों से ट्रैफिक पर करीब एक लाख से अधिक लोगों का लोड बढ़ेगा. ऐसे में गोला बांध रोड व आरडीएस कॉलेज गेट के पास दो नये ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये हैं. ट्रैफिक थानेदार ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा सेंटर तक छोटी गाड़ियों से ही जायें. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जायें.
अतिरिक्त फोर्स किए गए तैनात
शहर में जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सभी प्रमुख चौक-चौराहों व परीक्षा सेंटर के आसपास मौजूद रहेगी. वहीं, सरैयागंज टावर चौक, मोतीझील, अघोरिया बाजार चौक, महेश बाबू चौक, अखाड़ाघाट पुल के दोनों तरफ, गोला रोड, गोबरसही चौक, यादव नगर गेट, हरिसभा चौक, मिठनपुरा चौक, बनारस बैंक चौक समेत सभी प्रमुख चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है.
मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रैफिक लोड से बचने के लिए तैयार की गई रणनीति
ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि परीक्षा सेंटर तक जाने वाली सभी मार्गों का जायजा लिया गया है. उस गली के लोगों से अपील की गयी है कि सड़क पर गाड़ियों को नहीं लगाएं. पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद व दूसरी पारी की परीक्षा शुरू होने के समय ट्रैफिक पर ज्यादा लोड बढ़ेगा. इसके लिए भी रणनीति तैयार की गयी है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: जनवरी महीने में पुलिस ने 1890 गाड़ियों का काटा चालान, 53.22 लाख रुपए वसूले
ALSO READ: Muzaffarpur Crime: ट्रेडिंग के जरिए मालामाल होने का सपना दिखाकर लूट लिए 3.5 लाख, ठगी के बाद खुली नींद
The post Muzaffarpur News: कल इंटर परीक्षा की शुरुआत से शहर में बढ़ेगा ट्रैफिक लोड, 44 पोस्ट पर तैनात किए गए पुलिस appeared first on Naya Vichar.