Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट संसद में पेश कर दिया है. इस साल के बजट में उन्होंने मिडिल क्लास, सैलरीड पर्सन, वरिष्ठ नागरिक, छोटे उद्यमियों, विद्यार्थियों और सभी वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ देने का ही काम किया. उनके बजट ऐलान से सभी वर्ग के लोग गदगद दिखाई दे रहे हैं. हर आदमी प्रशासन की साहखर्ची पर वाह-वाह कर रहा है. लेकिन यह कोई नहीं जानता कि प्रशासन देश की जनता पर जो पैसा खर्च करती है, वह आता कहां से है? आप यह जानकर हैरान होंगे कि वित्त मंत्री ने प्रशासन की आमदनी और खर्च का पाई-पाई का हिसाब दे दिया है कि 1 रुपये में कितना पैसा कहां से आता है और किधर खर्च होता है.
कहां से आता है पैसा
वित्त मंत्री ने लगातार अपने आठवें आम बजट में प्रशासन के आमद-खर्च का जो 1 रुपये का हिसाब दिया है, उस 1 रुपये की कमाई में सबसे अधिक 24 पैसा उधारी और अन्य जिम्मेदारियों से आता है. इसके बाद 22 पैसा इनकम टैक्स, 18 पैसा जीएसटी और दूसरे टैक्स, 17 पैसा कॉरपोरेट टैक्स, 9 पैसा गैर-कर प्राप्तियां, 5 पैसा केंद्रीय उत्पाद शुल्क, 4 पैसा सीमा शुल्क और 1 पैसा गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों से आता है.
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं
किधर जाता है पैसा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रशासन को होने वाली आमद के बारे में बताया है, तो उन्होंने खर्च के बारे में पूरा हिसाब दिया है. उन्होंने बताया है कि प्रशासन 1 रुपये की होने वाली आमदनी में से 22 पैसा टैक्स और शुल्कों में राज्यों को उनकी हिस्सेदारी के रूप में भुगतान करती है. इसके अलावा, 20 पैसा ब्याज के भुगतान में करती है, 16 पैसा केंद्रीय क्षेत्र योजना (रक्षा पर पूंजीगत व्यय और सब्सिडी को छोड़कर), 8 पैसा रक्षा, 8 पैसा वित्त आयोग और अन्य स्थानान्तरण, 8 पैसा केंद्रीय योजना, 4 पैसा पेंशन, 6 पैसा सब्सिडी और 8 पैसा अन्य मदों में खर्च किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: आज ही घर जाकर चेक करें अपना सीटीसी, कहीं इनकम टैक्स के दायरे में तो नहीं है कमाई
The post निर्मला सीतारमण ने दिया पाई-पाई का हिसाब, कहां से आता है पैसा और किधर होता है खर्च appeared first on Naya Vichar.