Tourism: पटना. मुजफ्फरपुर का मनिका मन झील शहर का नया सिग्नेचर प्वाइंट बनेगा. पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतिश मिश्रा ने रविवार को मनिका मन झील, मुजफ्फरपुर में पर्यटकीय संरचनाओं के विकास कार्य का शिलान्यास किया. इस योजना की कार्यकारी एजेन्सी बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि, पटना है. मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मुसहरी ब्लॉक स्थित मनीकामन झील में पर्यटकीय संरचना का विकास कार्य रु. 476.11 लाख से किया जाएगा.
होंगी ये सुविधाएं
पर्यटन मंत्री नीतिश मिश्रा ने कहा कि इसके तहत मुख्य भवन बनाया जाएगा, जिसमें डबल ऊंचाई वाला डाइनिंग क्षेत्र, रसोई और स्टोर, ओपन सीटिंग डेक, बहुउद्देशीय हॉल, टिकट काउंटर, टॉयलेट ब्लॉक पार्किंग, दुकान, चिल्ड्रन पार्क, वाटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डीएम ने कहा कि जिला मुख्यालय से महज आठ किमी तथा प्रस्तावित फोरलेन से डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित यह स्थल जिलावासियों एवं पूरे बिहार के लिए नौकायन, वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन की दृष्टि सेआकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा.
ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजभूषण चौधरी माननीय राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय, हिंदुस्तान प्रशासन, विशिष्ट अतिथि अमर कुमार पासवान सदस्य बिहार विधान सभा, बोचहा उपस्थित थे.कार्यक्रम में वंशीधर ब्रजवासी, माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद्, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता रजनीकांत तिवारी सहित विभागीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था
The post मुजफ्फरपुर का सिग्नेचर प्वाइंट बनेगा मनिका मन झील, पर्यटन मंत्री ने किया शिलान्यास appeared first on Naya Vichar.