Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office Collection: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ब्लॉकबस्टर ओपनिंग करते हुए डबल डिजिट में नोट छापे. वीकेंड में स्पोर्ट्स ड्रामा ने धुआंधार कमाई करना जारी रखा. वहीं वीकेंड में इसका कलेक्शन थोड़ा स्लो हुआ, लेकिन जुबानी तारीफ की वजह से दर्शक इसे देखने आए. वर्ल्डवाइड मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये जानते हैं अब तक दुनियाभर में इसकी कमाई कितनी रही.
सितारे जमीन पर ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की फिल्म ने दुनियाभर में 123 करोड़ की कमाई की. वहीं 5 दिनों में हिंदुस्तान में इसका कलेक्शन 75.15 करोड़ रहा. वहीं मंगलवार, 24 जून, 2025 को कुल मिलाकर 18.87 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे शहरों में इसके कलेक्शन सबसे ज्यादा है. बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर को धनुष की कुबेर और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 से कड़ी टक्कर मिल रही है.
सितारे जमीन पर
आर.एस. प्रसन्ना की ओर से निर्देशित और स्पेनिश फिल्म कैम्पियोन्स पर आधारित, सितारे जमीन पर में दस न्यूरोडाइवर्जेंट कलाकार हैं, जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल है. फिल्म में जेनेलिया देशमुख, डॉली अहलूवालिया और बृजेंद्र काला भी हैं. 20 जून को रिलीज हुई फिल्म अब सनी देओल की ‘जाट’ के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने के काफी करीब है. हालांकि, इस शुक्रवार को मूवी को काजोल की सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘मां’ और साउथ स्टार विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ से कड़ी टक्कर मिलेगी.
यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका
The post Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाई देख लगेगा झटका appeared first on Naya Vichar.