Viral Tea Bread Recipe: चाय के साथ कुछ अलग और स्वादिष्ट खाने की चाह हर किसी को होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नई चीज़ ने लोगों का दिल जीत लिया है – टी ब्रेड. ये ब्रेड खास इसलिए बनती है क्योंकि इसका स्वाद हमारी रोजमर्रा की चाय से जुड़ा हुआ है. टी ब्रेड ने इंटरनेट पर इतनी तेजी से लोकप्रियता पाई कि लोग इसे चाय टाइम स्नैक के रूप में अपनाने लगे हैं. इसकी खासियत ये है कि यह न सिर्फ दिखने में आकर्षक होती है बल्कि इसका स्वाद भी बेहद अनोखा होता है.
टी ब्रेड की नर्म बनावट और चाय की खुशबू एक साथ मिलकर ऐसा स्वाद देती है कि हर बाइट में देसीपन झलकता है. चाहे आपकी चाय दूध वाली हो या ब्लैक टी, टी ब्रेड दोनों के साथ खूब जचती है.
Viral Tea Bread तैयार करने का आसान तरीका

टी ब्रेड का असली मजा तब आता है जब उसके साथ एक परफेक्ट चाय हो. इसके लिए आप अपनी पसंद की चाय बना सकते हैं.
- दूध वाली चाय: पानी और दूध बराबर मात्रा में लें. अदरक, इलायची और चाय पत्ती डालें और अच्छे से उबालें.
- ब्लैक टी: सिर्फ पानी में चाय पत्ती और थोड़ी चीनी डालकर उबालें. नींबू का रस डालकर परोसें.
टी ब्रेड और चाय को परोसने के टिप्स
टी ब्रेड को हल्का गर्म ही परोसें ताकि इसकी नमी और softness बनी रहे.
चाहें तो ब्रेड की स्लाइस पर थोड़ा बटर या शहद लगा सकते हैं.
चाय के साथ ब्रेड को छोटे-छोटे क्यूब्स में काटकर सर्व करें ताकि खाने में सुविधा हो.
टी ब्रेड के साथ सूखे मेवे या ताजे फल भी प्लेट में रखें, इससे स्नैक टाइम और भी रिच लगेगा.
Also Read: Aaloo Pyaj ke Lacchedar Pakore: इस तरह बनाएं आलू प्याज के लच्छेदार पकौड़े चाय की चुस्की के साथ लें मजा
Also Read: Gobhi Kabuli Recipe: प्रोटीन फाइबर और विटामिन्स से भरपूर गोभी काबुली की स्वादिष्ट रेसिपी
Also Read: Gobhi Dum Biryani Recipe: फूलगोभी वाली शाही बिरयानी बनाकर तो देखें, स्वाद के दीवाने हो जाएंगे आप
The post Viral Tea Bread Recipe: इस इंडियन स्वाद के दीवाने हो उठे लोग जानिए इसे खास बनाने वाली बात appeared first on Naya Vichar.