कसबा. कसबा पुलिस ने मंगलवार को 380 ग्राम गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस की गिरफ्त में आए गांजा तस्कर की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के सधुबेली पंचायत के मो खुर्शीद के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके घर से 380 ग्राम गांजा व वजन मापने की एक मशीन भी बरामद की है. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि कसबा अंचलाधिकारी रीता कुमारी नेतृत्व में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के द्वारा गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. मंगलवार को सधुबैली गांव पहुंच कर खुर्शीद के घर छापेमारी के दौरान 380 ग्राम गांजा व गांजा मापने वाला मशीन के साथ गांजा तस्कर मो खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया. फोटो: 4 पूर्णिया 13- गिरफ्त में आया गांजा तस्कर
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 380 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.