Hot News

अपराधियों ने विधवा महिला के घर में लगायी आग

जारी(गुमला). जारी थाना के सीसी करमटोली पंचायत के हर्राटोली निवासी विधवा उषा टोप्पो के घर को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर शाम आग लगा दी. इसमें पूरा घर जल गया व घर के सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. जब घर में आग लगायी गयी, तो घर के सदस्य बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. परिजनों के अनुसार कुछ लोग घर में घुसे और कपड़े रखे कमरे में आग लगा कर भागने लगे. इसलिए आग लगाने वालों का पता नहीं चल सका. कपड़े में आग लगने के बाद पूरे घर में तेजी से आग पकड़ लिया. पीड़िता उषा टोप्पो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी परिवार किचेन में खाना पकाने का काम कर रहे थे, तो अचानक आग जलने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी और मैं हल्ला करने लगी. गांव वालों का आते-आते आग तेज हो गयी. गांव वालों द्वारा पानी डाला गया, लेकिन आग में काबू नहीं कर पाये. उन्होंने बताया कि मेरा सारा कपड़ा, खाने का आनाज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि बक्सा में रखा गया था, जो जल कर राख हो गया. उन्होंने कहा कि मुझे अब चिंता हो रही है कि मैं अब अपने बाल बच्चों का पालन पोषण व शिक्षा कैसे करूंगी. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से सहयोग करने की बात कही, ताकि मैं अपने बाल-बच्चों का पालन पोषण कर सकूं. घटना की सूचना मिलते जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक व पंचायत सेवक महेंद्र उरांव पीड़ित परिवार से मिल कर हरसंभव प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधा दिलाने का भरोसा दिया.

टैक्स कर्मी की सड़क हादसे में मौत

गुमला. शहर के मेन रोड में मंगलवार की सुबह कनक ज्वेलर्स के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से डीएसपी रोड जवाहर नगर निवासी सावन लोहरा (35) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम रिम्स में होने के बाद परिजन देर शाम शव को लेकर अपने घर पहुंचे, जहां चीत-पुकार से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. सावन लोहरा नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में टैक्स कर्मी के रूप में काम करता था. मंगलवार की सुबह भी वह अपने काम में था, जहां उसने एक ट्रक को नगर परिषद का टोकन टैक्स लेने के क्रम में अज्ञात ट्रक चालक ने अपनी चपेट में लिया, जिससे उसके दोनों पैर पर चक्का चढ़ गया, जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

कम मजदूरी का भुगतान होने से मजदूरों में आक्रोश

गुमला. झारखंड निर्माण मजदूर संघ गुमला के जिलाध्यक्ष महेंद्र जेक्शन उरांव ने चंदाली गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर मजदूरों की समस्याओं से रूबरू हुए. मजदूरों ने बताया कि चंदाली कृषि फार्म में भवन निर्माण का कार्य हो रहा हैं, जिसमें स्त्रीओं व पुरुषों की मजदूरी भुगतान में काफी अंतर है. प्रशासनी दर से कम मजदूरी दी जा रही है. प्रशासनी दर पर मजदूरी मांगे जाने पर काम से निकालने की धमकी ठेकेदार द्वारा दी जा रही है. यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र जेक्शन उरांव ने कम मजदूरी मिलने की शिकायत पर ग्रामीणों से लिखित आवेदन लिया. महेंद्र जेक्शन उरांव ने मजदूरों से कहा कम मजदूरी मिलने पर प्रशासन की न्यूनतम मजदूरी 405 रुपया की गारंटी के लिए श्रम अधीक्षक व उपायुक्त से मिलकर पूरी मजदूरी दिलाने की बात कही. इस दौरान ग्राम कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष वीणा देवी व सचिव सूरजमुनी उरांव को बनाया गया. संगठन को मजबूत बना कर पूरी मजदूरी पाने के लिए मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे. हम सभी लोगों का बकाया मजदूरी एक लाख, 18 हजार, 365 रुपये है. मौके पर जिला कमेटी सदस्य बिरसाई उरांव, दर्शन उरांव, सविता कुमारी, रीना देवी, विजय लकड़ा, नमिता उरांव, चरकू भगत, माधुरी देवी, पूनिया देवी, सुनीता कुमारी, सुशांति उरांव, टिबरी देवी, सरस्वती देवी, संजय, कुरमी देवी, संनियो देवी, अश्रिता उरांव, संगीता कुमारी, एतवा उरांव, राखी देवी, रीना देवी, बीना देवी, सुशांति लकड़ा मौजूद थे.

खनन विभाग की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर व एक लोडर जब्त

सिसई. खनन विभाग ने अवैध बालू उत्खनन व परिवहन को लेकर मंगलवार की सुबह कार्रवाई की है. माइनिंग इंस्पेक्टर नीरज कुमार व थानेदार संतोष कुमार यादव ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान ओलमुंडा बालू घाट से दो ट्रैक्टर और एक लोडर मशीन को जब्त किया गया. वहीं सुपाली गांव के बांस झुंड के पास से आठ हजार घन फीट अवैध बालू भंडारण बरामद कर जब्त किया है. इस बाबत माइनिंग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मंगलवार को जब्त दोनों ट्रैक्टर, लोडर मशीन के साथ उसके चालक व मालिक पर केस दर्ज कराया. साथ ही सुपाली में अवैध भंडारण को लेकर नागफेनी गांव निवासी जगन उरांव व भंडारण किये गये जमीन के रैयत पर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है.

डॉक्टर पर 4.27 लाख का जुर्माना लगा कर भुगतान करने का आदेश

गुमला. रांची के चौधरी नर्सिंग होम के डॉक्टर पंकज चौधरी के विरुद्ध चिकित्सीय लापरवाही का मामला सामने आया है. डॉक्टर पंकज पर चार लाख, 27 हजार, 554 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उक्त राशि शिकायतकर्ता निर्मला देवी को भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है. इस मामले में गुमला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, सदस्य सैयद हसन फातमी व सरला गंझू ने शिकायतकर्ता निर्मला देवी के पक्ष में फैसला सुनाया. शिकायतकर्ता निर्मला देवी ने चौधरी नर्सिंग होम रांची के डॉक्टर पंकज चौधरी के विरुद्ध चिकित्सीय लापरवाही के मामले में शिकायत की थी. इस संबंध में शिकायतकर्ता के अधिवक्ता संदीप स्वरूप व मुरली मनोहर प्रसाद ने बताया कि छह जुलाई 2018 को निर्मला देवी ने अपने कुल्हे का ऑपरेशन करायी थी. इसके बाद भी उसका कुल्हा ठीक नहीं हुआ और उससे पस निकल रहा था. दोबारा उक्त डॉक्टर के पास जाने पर उसका इलाज नहीं किया गया. इसके बाद निर्मला देवी सीएमसी वेल्लोर जाकर अपना इलाज कराया और स्वस्थ होकर लौटी. इसके बाद उसने उपभोक्ता केंद्र के माध्यम से उक्त डॉक्टर पर चिकित्सीय लापरवाही का मुकदमा की थी. इसके बाद उपभोक्ता केंद्र द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए डॉक्टर द्वारा लापरवाही के लिए उत्तरदायी पाते हुए चार लाख, 27 हजार, 554 रुपये व 10 हजार रुपये लिटिगेशन केस के लिए भुगतान करने का आदेश पारित किया गया है.

गोलीकांड का अभियुक्त अजीत कोंगाड़ी गिरफ्तार

कामडारा. कामडारा थाना के रायकेरा टंगराटोली में बीते 22 मई 2024 की मध्य रात में हुए गोलीकांड मामले का उद्भेदन करते हुए कामडारा पुलिस ने अभियुक्त अजीत कोंगाड़ी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी बसिया के एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने मंगलवार को कामडारा थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि अजीत कोंगाड़ी (26) खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के गरई तोकेन गांव का निवासी है. कामडारा थाना के गांव चटकपुर में उसका मामा का घर है. इसलिए वहां पर उसका आना-जाना हमेशा होते रहता था. इस कारण उसने वर्ष 2017 में अपनी प्रेमिका सूरजमनी तोपनो गांव रायकेरा टंगराटोली निवासी से परिवार वालों की सहमति के बाद विवाह किया. परंतु उसकी पत्नी को जब मालूम हुआ कि उसका पति अजीत कोंगाड़ी उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के लिए समाचारी का काम करता है, तो आपस में पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गया और डर के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर काम करने के लिए बाहर चली गयी. इस दौरान उसने मोबाइल के माध्यम से अपनी पत्नी से संपर्क करने का प्रयास किया. परंतु बातचीत नहीं हो पायी, तो गोलीबारी की थी.

डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post अपराधियों ने विधवा स्त्री के घर में लगायी आग appeared first on Naya Vichar.

Spread the love

विनोद झा
संपादक नया विचार

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top