Ramayan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में हिंदुस्तानीय समुदाय की यात्रा को साहस से भरी बताते हुए कहा कि उनके पूर्वजों ने जो कष्ट झेले, वे ‘‘सबसे मजबूत लोगों को भी तोड़ सकते थे.’’ मोदी ने गुरुवार को कोउवा के ‘नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम’ में एक सामुदायिक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. यहां उन्होंने रामायण और भगवान श्रीराम की चर्चा की. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे भोजपुरी अंदाज में लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दोस्तों मुझे पता है कि अपका अटूट विश्वास भगवान श्री राम पर है. 180 साल बितल हो…मन न भूलल हो…भजन राम के, हर दिल में गुंजल हो…पीएम मोदी ने लोगों को रामचरित मानस की चौपाई सुनाई. देखें वीडियो.
Prabhu Shri Ram connects India with Trinidad & Tobago… pic.twitter.com/VDpvbhfxox
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे. मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत हिंदुस्तानीय समुदाय के कार्यक्रम में भाग लेकर की और कहा कि उन्हें यह पूरी तरह से स्वाभाविक लगा, क्योंकि ‘‘हम एक परिवार का हिस्सा हैं.’’ त्रिनिदाद एवं टोबैगो की आबादी लगभग 13 लाख है, जिनमें से 45 प्रतिशत हिंदुस्तानीय मूल के लोग हैं.
यह भी पढ़ें : Video : त्रिनिदाद और टोबैगो में बिहारी अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत, वीडियो जीत लेगा आपका भी दिल
हिंदुस्तानीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘त्रिनिदाद एवं टोबैगो में हिंदुस्तानीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है. आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, वे सबसे मजबूत लोगों को भी तोड़ सकती थीं लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया. उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया लेकिन रामायण को अपने दिलों में संजोए रखा.’
एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव !
बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ हिंदुस्तान, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा। pic.twitter.com/A6Huogo7CJ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. यह 1999 के बाद किसी हिंदुस्तानीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है.
The post Ramayan : 180 साल बितल हो…मन न भूलल हो…भजन राम के, त्रिनिदाद और टोबैगो में भोजपुरी में बोले पीएम मोदी appeared first on Naya Vichar.