CUET Counselling 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जैसे टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. अगर आप भी DU में दाखिला लेना चाहते हैं तो कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है. यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है और NTA के CUET स्कोर के आधार पर होता है. चलिए आपको बताते हैं कि CUET के रिजल्ट के बाद Delhi University में एडमिशन के लिए किन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए. यहां आप CUET Counselling 2025 और डीयू में एडमिशन का प्रोसेस देखें.
CUET Counselling 2025: कितनी हो सकती है CutOff?
CUET 2025 के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के टॉप कॉलेजों की अनुमानित कटऑफ इस बार भी काफी हाई रह सकती है. Hindu College में BA (Hons) Political Science के लिए कटऑफ 705+ स्कोर जा सकती है, जबकि Miranda House में BA (Hons) Psychology के लिए 700+ स्कोर की उम्मीद है. SRCC में B.Com (Hons) के लिए 710+ और Hansraj College में B.Sc (Hons) Physics के लिए 695+ स्कोर की जरूरत हो सकती है. छात्रों को टॉप कोर्स और कॉलेज पाने के लिए 98 प्रतिशत से अधिक स्कोर लाना अनिवार्य हो सकता है. ये आंकड़े पिछले वर्षों के ट्रेंड पर आधारित हैं.
CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
CUET रिजल्ट आने के बाद सबसे पहला स्टेप है CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना. यह पोर्टल दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर मिलेगा. यहां आपसे बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, रोल नंबर और CUET स्कोर मांगे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- IT-CSE ही नहीं, बीटेक में इस ब्रांच से मिलेगा करोड़ों का पैकेज! मिल गया Admission तो लाइफ सेट
कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस दें
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस भरनी होती है. जैसे– अगर आप BA Economics चाहते हैं तो उस कोर्स को टॉप पर रखें. इसके साथ ही आप Miranda House, Hindu College, SRCC जैसे टॉप कॉलेज भी अपनी पसंद में शामिल कर सकते हैं.
Merit List का इंतजार करें
आपकी प्रेफरेंस और CUET स्कोर के आधार पर DU एक Merit List जारी करता है. यह लिस्ट CSAS पोर्टल पर ही दिखाई जाएगी. यदि आपका नाम पहली लिस्ट में है तो जल्दी से सीट एक्सेप्ट करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करें
सीट मिलने के बाद आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे. इसके लिए आपको 10वीं-12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और CUET स्कोरकार्ड की जरूरत होगी. फिर फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.
एडमिशन कन्फर्मेशन
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा होते ही आपका एडमिशन कन्फर्म हो जाएगा. इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से क्लासेस की जानकारी दी जाएगी.
नोट- दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में एडमिशन और कटऑफ की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. इस बार कटऑफ और एडमिशन प्रोसेस के लिए कैंडिडेट्स CUET Result 2025 और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.
The post CUET Counselling 2025: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन? ऐसी है CutOff appeared first on Naya Vichar.