Jharkhand Tourist Places: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-मानूसन की जोरदार बारिश में पलानी झरने का सौंदर्य निखर गया है. इन दिनों बड़ी संख्या में दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं. प्रकृति की गोद में लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं और मस्ती करते देखे जा रहे हैं. काफी ऊंचाई से गिरते पानी को देख लोग रोमांचित हो जाते हैं, लेकिन इस रोमांच के बीच कई लोग अपनी जान जोखिम में भी डाल रहे हैं. झरने के नीचे फिसलनभरी चट्टानों पर सैलानी न केवल नहा रहे हैं, बल्कि पोज देकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं. इतना ही नहीं, वे सेल्फी भी ले रहे हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. थोड़ी सी लापरवाह से जान भी जा सकती है.
कभी भी तेज सकता है पानी का बहाव
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस पलानी झरने में बारिश के मौसम में अचानक पानी का बहाव तेज हो जाता है. पहाड़ी क्षेत्र से बह कर आने वाला पानी कभी भी भारी मात्रा में गिरने लगता है, जिससे नहाते या फोटो खिंचवाते लोग चट्टानों से फिसल सकते हैं या तेज बहाव में बह सकते हैं. ऐसे में झरने में दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Best Tourist Places: बारिश से निखरा पतरातू की खूबसूरत वादियों का सौंदर्य, उमड़े सैलानी, विदेशी मेहमान भी हुए कायल
सुरक्षा भगवान भरोसे
प्रशासन के द्वारा यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है और ना ही चेतावनी बोर्ड लगे हैं. झरने के खतरनाक हिस्सों की बैरिकेडिंग भी नहीं की गयी है. यहां एक भी पर्यटन मित्र नहीं हैं. यहां आनेवाले पर्यटक बिना किसी रोक-टोक के पानी के तेज बहाव वाले हिस्सों तक पहुंच जाते हैं. फोटो और वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग से मांग की है कि पलानी झरने को पर्यटन स्थल के तौर पर सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. झरने के आसपास चेतावनी बोर्ड, लाइफ गार्ड समेत बैरिकेडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके.
पर्यटकों को भी बरतनी चाहिए सावधानी
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि झरना जैसे प्राकृतिक स्थलों पर रोमांच के साथ-साथ सावधानी बरतनी भी जरूरी है. पर्यटकों को झरने के तेज बहाव में नहाने से परहेज करना चाहिए. पलानी झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शीतल जलधारा से लोगों को राहत देता है, लेकिन यहां लापरवाही भारी पड़ सकती है.
The post जोखिम में जान: मानसून की बारिश में निखरा पलानी झरने का सौंदर्य, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा भगवान भरोसे appeared first on Naya Vichar.