बिहार, कैलाशपति मिश्रा: राज्य प्रशासन के सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों के लिए खुशसमाचारी है.अब उन्हें पेंशन पाने के लिए महीनों कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सेवा निवृत्त होने के महीने भर के भीतर उन्हें पेंशन से संबंधित सभी तरह के दस्तावेज दे दिए जाएंगे और मासिक पेंशन भी तुरंत चालू कर दिया जाएगा. प्रधान उप महालेखाकार ओंकार ने बताया कि पेंशन की पूरी प्रणाली का डिजिटलीकरण करने की पहल की जा रही है.इसके लिए दूसरे राज्यों के बेहतर मॉडल का भी अध्ययन किया जाएगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
राज्य प्रशासन और एजीऑफिस की पेंशन प्रणाली एक ही सॉफ्टवेयर हो
ऐसी व्यवस्था की जाएगी की राज्य प्रशासन और महालेखाकार ऑफिस की पेंशन प्रणाली एक ही सॉफ्टवेयर पर काम करे, ताकि सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित हर तरह के सर्विस रिकॉर्ड दोनों एजेंसियां एकरूपता में देख सके.पेंशन से संबंधित मैन्यूअल डॉक्यूमेंट्स के आदान-प्रदान पर रोक लगाकर उसे पूरी तरह से ऑनलाइन करने की तैयारी है. ताकि पेंशन प्रक्रिया में होने वाली देरी कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज 520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन
The post नीतीश प्रशासन ने रिटायर होने वाले प्रशासनी कर्मचारियों की दी बड़ी खुशसमाचारी, अब महीने भर में शुरू हो जाएगा पेंशन appeared first on Naya Vichar.