बहादुरगंज. सोना-चांदी में चमक लाने जैसे चिकनी-मीठी बातों का हवाला देकर अज्ञात शातिर ने पहले घर के अंदर से जेवरात बाहर करवाया, फिर उसे झपट कर मौके से फरार हो गया. घटना शुक्रवार को शहर के थाना रोड स्थित किराना व्यवसायी नारायण अग्रवाल, हरि अग्रवाल के घर में घटित हुई है. शातिर मौके से चार कंगन लेकर फरार होने में सफल रहा. घटना के वक्त गृहस्वामी की 70 साल की मां घर पर अकेली थी. घटना स्थल पर मौजूद संबंधित वार्ड के नगर पार्षद संजय हिंदुस्तानी ने बताया कि कंधे में बैग टांगे स्मार्ट वेशभूषा में शातिर पहले घर के परिसर में दाखिल हुआ. मीठी-मीठी बातें कर व्यवसायी की मां को विश्वास में ले लिया. व्यवसायी की मां ने पहले तो कंगन उस शातिर को हाथ में थमा दिया. फिर उसके आव-भाव को भांपकर समान उससे वापस लेना का प्रयास किया. इतने में मौके की नजाकत का फायदा उठाते हुए शातिर जेवरात लेकर फरार हो गया. हो-हल्ला के बीच आसपास के लोगों व व्यवसायी को जबतक मामले का एहसास हुआ. तबतक शातिर नदारद हो चुका थे. पूरी घटना घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. सूचना मिलने के बाद पहुंची बहादुरगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आभूषण साफ करने के बहाने चार सोने के कंगन लेकर अपराधी फरार appeared first on Naya Vichar.