बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के राजदेवी नगरपालिका वार्ड नंबर छह हनुमान मंदिर के समीप बागमती नदी में मंगलवार को सरस्वती पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सूरज यादव(22 वर्ष) मुड़वलवा निवासी उमेश यादव का पुत्र था. बुधवार को 15 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों, गोताखोरों व सशस्त्र प्रहरी की मदद से शव को पानी से निकाला गया. गौर प्रादेशिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किये जाने के उपरांत शव को परिजन को सौंप दिया गया है. रौतहट डीएसपी दीपक राय ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में डूब गया. सूरज की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नेपाल के रौतहट में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत appeared first on Naya Vichar.