Darbhanga News: बहेड़ी. जोरजा पंचायत के मखनाहा गांव वार्ड चार निवासी रामप्रसाद शर्मा के 28 वर्षीय दिव्यांग पुत्र बैजू शर्मा की मौत मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. बताया जाता है कि बैजू प्रतिदिन की तरह मंगलवार के दिन घर में खाना खाने के बाद घूमने चला गया. शाम में मूर्ति विसर्जन देखकर घर लौटा. इसके बाद परिजनों से सिर में चक्कर आने की शिकायत की. परिजनों ने उसे सुरहाचट्टी स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें दरभंगा ले जाने की बात कही. परिजन डीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. बैजू की मौत पर मां लीला देवी, पिता राम प्रसाद शर्मा, दादा लक्ष्मी शर्मा, भाई राकेश शर्मा, बहन ममता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: मखनाहा में संदेहास्पद स्थिति में दिव्यांग युवक की मौत appeared first on Naya Vichar.