नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत एम आर जनता कॉलेज में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक हुई जिसमें भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे । बैठक में पार्टी से जुड़े जनसंगठनों अखिल हिंदुस्तानीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल हिंदुस्तानीय किसान महा सभा, इनक़लाबी नौजवान सभा, छात्र संगठन आइसा, स्त्री संगठन एपवा के कामकाज की समीक्षा की गई और संगठन के पदाधिकारियों से समीक्षा कर एक सप्ताह में सभी संगठनों के प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । जिला सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं अपराधी जब चाहे जहाँ चाहे आपराधिक वारदात कर बेख़ौफ़ घूम रहे हैं ।बिहार में कानून का नहीं, अपराधियों का राज क़ायम हो गया है ।
बैठक को भाकपा माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि माइक्रो फ़ाइनेंस कम्पनियों ने गरीबों को कर्ज के जाल में जकड़ लिया है । मोदी और नीतीश के राज में गरीब भारी सूद पर कर्ज ले रहे हैं, प्राइवेट कंपनियों के मनमानी से तंग आकर गरीब परिवार आत्म हत्या करने को मजबूर हैं और प्रशासन चुप है ।न रोजगार न शिक्षा सिर्फ़ पलायन और ठेके की गुलामी बिहार की पहचान बन चुकी है ।बैठक को किसान महासभा के ज़िलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, जिला कमेटी सदस्य फिरोजा बेगम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह , जयंत कुमार, प्रखंड कमेटी सदस्य हेमन्त कुमार सिंह, शंकर प्रसाद यादव, रामभरोश राय, रामबली सिंह, तनंजय प्रकाश,राहुल राय, रोहित पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल,विजय कुमार राम, राम सगुन सिंह, मो० उस्मान, राम सुदीन सिंह, मो० फरमान, मो० चॉंद, सशील कुमार सिंह , दिनेश कुमार सिंह मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने किया ।