नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर- मंगलवार को विधान पार्षद मोo कारी सोहैब ने बिहार विधान परिषद में अल्पसूचित प्रश्न संख्या -01/210/384 के द्वारा प्रशासन का ध्यान रोसड़ा प्रखंड के रहुआ में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराने की ओर आकृष्ट कराया l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत रहुआ पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है l स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं रहने के कारण पंचायत के लोगों को 40 किo मीo दूर जिला मुख्यालय समस्तीपुर जाना पड़ता है l स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदन को बतलाया कि विधान पार्षद मोo कारी सोहैब के निवेदन पर रोसड़ा प्रखंड के रहुआ पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ है l भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है l जल्द ही रहुआ पंचायत वासियों तथा आस-पास के क्षेत्रों के लिए नए भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू किया जाएगा l