Mokama Shootout Case: मोकामा शूटआउट केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अभी बाहुबली जेल में ही रहेंगे. जमानत याचिका अब ऊपरी अदालत में दाखिल की जाएगी. अनंत सिंह के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल को किसी ने गोली चलाते नहीं देखा. जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचायती के लिए अपने आदमी को सोनू-मोनू को बुलाने के लिए भेजा था. मोनू ने फायरिंग की, जो पूर्व विधायक के समर्थक उदय यादव को गोली लगी थी. ऐसे में पूर्व विधायक पर 307 और आर्म्स एक्ट का मामला ही नहीं बन रहा है. इसलिए उन्हें बेल दी जाए.
बता दें कि मोकामा शूटआउट केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने, गाली गलौज और प्रशासनी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं.
The post मोकामा शूटआउट केस: अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे बाहुबली appeared first on Naya Vichar.