नया विचार न्यूज़ शिवाजीनगर /समस्तीपुर– प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लीपुर में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मिथिला की पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया गया, जिसमें चयनित शिक्षकों को पाग, चादर और माला से सम्मानित किया गया। यह समारोह विद्यालय के दो शिक्षक और एक शिक्षिका को प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित होने और स्थानांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित शिक्षकों में संतोष कुमार खानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुर्गियाचक, राम कल्याण माझी बांका जिला और निखहत परवीन दलसिंहसराय शामिल हैं। चयन के बाद उनके स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इन शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति के लिए समर्पित रहे, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए भी सतत प्रयास करते रहे। विद्यालय परिवार ने उनके कार्यों को अविस्मरणीय बताया। इसी कार्यक्रम के दौरान संगीता कुमारी ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लीपुर की प्रधानाध्यापिका के रूप में योगदान किया। विद्यालय के शिक्षकों ने उनका स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक मदन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार चौधरी, गुड़िया कुमारी, नागेंद्र कुमार, प्रभात कुमार चौधरी, रोहित आचार्य समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे समारोह में भावनात्मक माहौल रहा और विदाई के क्षणों में कई की आंखें नम हो गईं।