नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – माय हिंदुस्तान समस्तीपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय बुट कैंप का आयोजन गजराज पैलेस मथुरापुर समस्तीपुर में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, माय हिंदुस्तान के जिला युवा अधिकारी सुश्री दीक्षा मिश्रा,लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री केदारनाथ सिंह, नमामि गंगे डीपीओ नीरजेश कुमार, प्रशिक्षक पी एन झा,पवन कुमार, मनीष अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से पैंतीस युवा और युवती ने भाग लिया।सभी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण कीट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में गुड्डू नटराज डांस एकेडमी के बच्चों ने स्वागत एवं अन्य पारंपरिक गीतों पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया।प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को वित्तीय साक्षरता, युवा नेतृत्व, संचार कौशल आदि प्रदान करना है।कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रजनीश,अजय,एजाज, निशि, मुस्कान, अली,रूपेश,संजीत,सिंटू,राम ने अहम योगदान दिया।