नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अनुमंडल कार्यालय परिसर मे किया गया। जिसमे भूतपूर्व सैनिक द्वारा समाजिक कार्यो मे दिये जा रहे मत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक मे ये निर्णय लिया गया कि भूतपूर्व सैनिक समाज हित मे अपने अनुभव एवं सेवा भाव से विशेष योगदान देगे। विशेष रूप से अपने क्षेत्र के एक या दो आगनवाड़ी केन्द्रो को गोद लेकर उनमें पोशण,शिक्षा तथा स्वच्छता से संबंधित कर्याो सक्रिय भागीदारी निभाएगे इस पहल का उदेश्य स्थानिय स्तर पर समाजिक संरचना को सशक्त बनाना तथा भूमपूर्व सैनिको को समाज सेवा से जोड़ना है। बैठक मे संबंधित विभाग से पदाधिकारी, समाजसेवी उपस्थित थे।
अतः अनुमंडल पदाधिकारी ने इस प्रयास कि सराहना करते इसे अन्य क्षेत्रो मे भी लागू करने की बात की।