Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अबॉर्शन के दौरान एक स्त्री की मौत हो गई. पति ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की मौत हो जाने के बाद भी बेहतर इलाज का बहाना बना कर डॉक्टर ने जबरन शव को एक गाड़ी में लेकर फरार हो गया. 6 घंटे बाद स्त्री की लाश एक प्राइवेट अस्पताल से मिली. मृतका की पहचान छोटी मौजी के रहने वाले रामविनय साह की पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है. पूरी घटना बखरी थानाक्षेत्र के मेन बाजार वार्ड नंबर 21 स्थित मजार गली के एक प्राइवेट क्लिनिक की है.
15 दिन पहले खाई थी गर्भपात की दवा
मृतका के पति रामविनय साह ने कहा कि उनकी पत्नी डेढ़ महीने की गर्भवती थी. सोनी को जब प्रेग्नेंसी का पता चला तो उसने 15 दिन पहले गर्भपात की दवा खा ली. इसके बाद ब्लीडिंग होने लगी. इसके बाद लगा कि सब कुछ नॉर्मल हो गया. लेकिन, फिर भी ब्लीडिंग हो ही रही थी. इसके बाद पति रामविनय ने गांव में घूम-घूमकर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर नीतीश कुमार से संपर्क किया. डॉक्टर ने बखरी में इलाज कराने की सलाह दी. बुधवार को मृतका के परिजन उसे लेकर बखरी आए. यहां अल्ट्रासाउंड कराया गया. इसमें पता चला कि अंदर कुछ गंदगी है, जिसे डॉक्टर से साफ करा देना बेहतर समझा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
डॉक्टर ने लगा दिया चार-पांच इंजेक्शन
नीतीश की सलाह पर रामविनय ने सोनी का इलाज बखरी के मजार गली स्थित डॉक्टर अशोक तांती के क्लिनिक में कराया. आरोपी डॉक्टर ने सोनी को बेहोश कर अबॉर्शन के बदले ऑपरेशन कर दिया. इसको लेकर डॉक्टर का कहना था कि शिशुदानी के पास मांस बढ़ा हुआ था. उसे हटा दिया गया है, सब ठीक हो जाएगा. डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद सोनी को बाहर निकाल दिया. इसके कुछ देर के बाद सोनी को दर्द होने लगा. फिर पति ने नीतीश को इसकी जानकारी दी. उसने सोनी को एक इंजेक्शन दे दिया. इसके बाद सोनी को हिचकी आने लगी. फिर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को बुलाया गया. उसने लगातार चार पांच इंजेक्शन दे दिया. इससे सोनी की तबीयत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी डॉक्टर बेहतर इलाज के बहाने सोनी को जबरन गाड़ी में लेकर फरार हो गया और 6 घंटे बाद स्त्री का शव प्राइवेट अस्पताल से बरामद हुआ.
ALSO READ: Bihar School News: अब एप के जरिए लगेगी बच्चों की हाजिरी, शिक्षा विभाग के ACS ने जारी किया निर्देश
The post Bihar: करना था अबॉर्शन कर दिया ऑपरेशन, दर्द उठा तो लगा दी 5 सूई, गर्भवती स्त्री की मौत appeared first on Naya Vichar.