नया विचार न्यूज़ रोसडा़/समस्तीपुर- प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत मोतीपुर की मुखिया प्रेमा देवी और उनके पति रंजीत कुमार सहनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में सम्मानित किए जाएंगे। इस बाबत बिहार प्रशासन के पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक प्रशांत कुमार ने समस्तीपुर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेख है कि 15 अगस्त को लालकिला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहार से चयनित जनप्रतिनिधि के रूप में प्रेमा देवी और उनके पति रंजीत कुमार सहनी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह मिशन निदेशक हिमांशु शर्मा ने जिला पदाधिकारी एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर सूचना दी है कि यह सम्मान उन मुखियाओं को दिया जा रहा है, जिन्होंने ओडीएफ प्लस (खुले में शौच मुक्त प्लस) के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस चयन की प्रक्रिया पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा की गई है। गौरतलब है कि पूरे बिहार से कुल चार मुखिया को इस सम्मान के लिए चुना गया है, जिसमें रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी का नाम शामिल होना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। पंचायत स्तर पर स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन और जनजागरूकता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य को केंद्र प्रशासन ने सराहा है। प्रेमा देवी और उनके पति रंजीत कुमार सहनी दोनों ने कहा कि यह सम्मान पूरे मोतीपुर पंचायत की जनता और टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आदत बनाने के लिए पंचायत में घर-घर अभियान चलाया गया, जिससे मोतीपुर ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया। लालकिला पर तिरंगा फहराने के ऐतिहासिक क्षण में शामिल होना मुखिया दंपती के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि रोसड़ा प्रखंड समेत पूरे समस्तीपुर जिले के लिए प्रेरणा बनेगी।