नया विचार न्यूज़ शिवाजीनगर/समस्तीपुर – प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर पंचायत के लालपुर वार्ड 8 में शुक्रवार देर शाम बर्थडे पार्टी की खुशी मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार, लालपुर निवासी उमेश राम का 15 वर्षीय पुत्र गजेंद्र राम एवं नथुनी राम का 15 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के खराड़ी गांव से डीजे लेकर लालपुर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दोनों किशोर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। डीजे खराड़ी से बर्थडे पार्टी के लिए लाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही यह दर्दनाक घटना हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को शिवम नेचरो केयर हॉस्पिटल रहटौली में भर्ती कराया, जहां डॉ शिव शंकर मंडल ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर गजेंद्र को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दरभंगा जिले के सुरहाचट्टी के पास उसने दम तोड़ दिया। प्रदीप का इलाज जारी है। मृतक गजेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक बहन भी है। पिता उमेश राम मजदूरी के लिए प्रदेश में रहते हैं और परिवार की जिम्मेदारी उठाते थे। गजेंद्र की मौत की समाचार सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां राजकुमारी देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि ट्रैक्टर चालक सावधानी बरतता तो यह हादसा नहीं होता। गांव में गमगीन माहौल है, जहां खुशियों की तैयारी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग दबे जुबान यह भी कह रहे थे कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में था इसीलिए यह इतनी बड़ी हादसा हुआ।