Mirage 2000 Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज 2000 क्रैश हो गया है. हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई है. विमान में आग लगते ही पायलट ने पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी है. वहीं, विमान हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है. पूरे घटना की जांच की जा रही है.
Indian Air Force tweets, “A Mirage 2000 aircraft of the IAF crashed near Shivpuri (Gwalior), during a routine training sortie today, after encountering a system malfunction. Both the pilots ejected safely. An enquiry has been ordered by the IAF to ascertain the cause of the… https://t.co/gg4dfyuOK0
— ANI (@ANI) February 6, 2025
नियमित प्रशिक्षण पर था विमान
टू सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.
सिस्टम में खराबी आने की वजह से हुआ हादसा
हिंदुस्तानीय एयरफोर्स की ओर से फिलहाल जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक तकनीकी खराबी आने के कारण विमान हादसे का शिकार हो गया. एयरफोर्स ने बताया कि हिंदुस्तानीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी के पास हादे का शिकार हो गया. हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल आए.
The post Mirage 2000 Plane Crash: हादसे के बाद टुकड़ों में बंटा एयरफोर्स का मिराज 2000 फाइटर प्लेन, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश appeared first on Naya Vichar.