नया विचार न्यूज़ (सरायरंजन )समस्तीपुर । प्रखंड क्षेत्र के नरघोघी गांव स्थित सुभाष चौक पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार के आवास पर विधानसभा स्तरीय बीएलए लेवल दो कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।बैठक को जिला संगठन प्रभारी भूमिपाल राय ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जदयू प्रशासन बनने के बाद से गरीब, दलित, पिछड़े व सामान्य वर्ग के लिए सैकड़ों योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनका लाभ हर तबके को मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिए काम करते हैं। बीएलए टू कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने बूथ पर कम-से-कम 10 सक्रिय साथियों के साथ कार्य करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद वोटर लिस्ट से वंचित न रहे। बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इजहार अशरफ ने कहा कि नीतीश कुमार जैसा कर्मठ और विकासशील सोच रखने वाला मुख्यमंत्री पूरे हिंदुस्तान में कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सड़क, बिजली, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं।
पेंशनधारियों को 1100 तक की सहायता, हर माह 125 यूनिट बिजली फ्री, व सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि हर कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि अवैध या अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक को सूची में नाम जुड़वाने में बिना किसी परेशानी के मदद मिलनी चाहिए। जिला समन्वयक हेमराज राम ने बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया । सभी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाने और प्रशासन की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की अपील की गई। रजनीकांत चौधरी बबलू व युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने बूथ स्तर पर संगठन को धार देने और मतदाता सूची को सशक्त व त्रुटिरहित बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जहां-जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां नए बूथ बनाए गए हैं। ऐसे में जदयू ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए नए बूथों पर भी बीएलए- दो की नियुक्ति सुनिश्चित कर दी है। पूर्व में जमा फॉर्मों में बूथ संख्या आदि का संशोधन कराया जा रहा है। साथ ही 1 अक्टूबर 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समय पर सभी संशोधन पूरे कर निर्वाचन आयोग को सहयोग करें। कहा कि कार्यकर्ताओं के सामने फिलहाल दोहरी जिम्मेदारी है 2025 में 225 और फिर से नीतीश के लक्ष्य को साकार करना है। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार राय ने किया एवं संचालन जिला महासचिव रंजीत कुमार राय ने की।मौके पर विधानसभा प्रभारी गजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला महासचिव विधाकर झा, होरिल साह, विद्यापतिनगर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, विजय राय, दिनेश राय, बलवंत चौधरी, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रामानंद झा, राजीव कुमार मिश्र संजय राय,पंकज सिंह, सुशांत सिंह, दिनेश झा, घनश्याम ठाकुर, संतोष पटेल, सद्दाम हुसैन , गोलू सिंह, परमानंद साह, बादल सिंह, होरिल साह , आशुतोष कुमार,अशोक पासवान, अर्चना कुमारी, दिनेश पासवान, सुनील कुंवर, रंजय सिंह, संजीव सिंह, आदिल इमाम, नितेश राय, राम कुमार ईश्वर आदि मौजूद थे।